Breaking

Your Ads Here

Monday, September 2, 2024

पर्यावरण कार्यशाला में विद्यार्थियों को दी स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा मेरठ नगर निगम द्वारा आज नोबल पब्लिक स्कूल में पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की स्टूडेंट ईको काउंसिल का गठन किया गया तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चन्द्रा मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोबल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज त्यागी ने की। 

इस अवसर पर बोलते हुए ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली आबादी है, इसलिए हमारी आने वाली पीढ़ी लिए जीवन भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्होंने बताया कि हम अपनी अगली पीढ़ी को स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित चुनौतियां का सामना करने के लिए तैयार कर रहे हैं। 

नोबल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज त्यागी ने कहा कि विद्यार्थी, पर्यावरण कार्यशाला में जो कुछ भी सीख रहे हैं, उसे अपनी आदत में शामिल करें और अपने घर वालों, दोस्तों और पड़ोसियों तक जरूर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पानी को बचाना और अपने पर्यावरण को साफ सुथरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में सविता, पारसमणी, मुनीष चौहान, अभिषेक, रिया आदि अध्यापकों के साथ नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम के मुकेश पांडे, विपिन कुमार ग्रोइंग पीपल से सक्षम, कशिश तथा आशीष त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here