मेरठ। सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव के अंतर्गत मोहिउदीनपुर समिति मे षडयंत्र द्वारा 102 पर्चे निरस्त करने पर तमाम प्रभावितों व किसानों की अपील पर हरकत मे आई भारतीय किसान यूनियन टिकैत।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कल से यूनियन ने थाना परतापुर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया व यूनियन नेता विजयपाल घोपला ने इस कृत्य को लोकतंत्र को कुचलने की साजिश बताते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए।
आज धरना स्थल पर मेजर चिंदोडी की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी व संचालन हर्ष चाहल ने किया। पंचायत में पहुँचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि ये राजा की मर्जी से हो रहा है, इसका ईलाज जनता को आंदोलन के द्वारा करना होगा, उन्होने कहा कि अगर तत्काल सुधार नही किया गया तो किसान गोला लाठी के विकल्प का इस्तेमाल भी करेगा ।
आज के धरने मे मुख्य रूप से अजय नेहरा, सत्यवीर सिंह , बबलू सिसौला, सनी सिसौला, अनूप यादव, ललित, सुनील, वीरपाल, प्रमोद, चिंटू, विक्रांत, डीके, शशांक, रामपाल, सत्येंद्र, रंजन, मोहित, वीरेंद्र, विनोद, कृष्णपाल, वीरसिह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment