Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2024

जीने की राह दिखाता है गुरु: डा. भावना

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका डॉ. भावना शर्मा ने कहा, शिक्षक साधारण नहीं होता, प्रलय एवं निर्माण दोनों उसकी गोद में पलते हैं क्योंकि उसमें राष्ट्र के लिए बलिदान की आस्था है, वह प्रेरक इतिहास रचता है, वह अनीति से लड़ता है, वह समस्याओं का समाधान निकालता है, वह दुर्गुणों से दूर रहता है, उसमें जोश के साथ होश भी है, शिक्षक कभी बूढा नहीं होता क्योंकि वह बच्चों के साथ बचपन को जीता है, यौवन को जीता है और मेचोरिटी को जीता है। गुरुवार को किला स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने अपनी गुरु, माताओं के सम्मान में नृत्य, नाटक और गीत की प्रस्तुति दी, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने सभी की प्रशंशा की। डॉ भावना शर्मा को शहनाज ने पूलों का मुकुट पहनाया। वेस्ट मेटिरियल का केक प्रेम से भेंट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता पूजा रानी, नीतू प्रेमी, डॉ सोनिया, विभूति सक्सेना, राहुल यादव, प्रवीण कुमार, विनीता उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here