Breaking

Your Ads Here

Monday, September 2, 2024

सड़क निर्माण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रवि गौतम 
 नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ग्राम आसिफाबाद से कोठरा–असीलपुर सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा है, इसी संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुदब्बिर चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपजिलाधिकारी मवाना से मिले, 

जिसमें मुदब्बिर चौधरी ने बताया, ग्राम आसिफाबाद से कोठरा–असीलपुर सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है, सड़क मे गहरे गढ्ढों से आए दिन हादसों हो रहे है, जिससे दर्जनों गांव कोठरा, असीलपुर, सालोर रसूलपनाह, छुछाई, महमूदपुर गढ़ी, गेसूपुर शुमाली, समसपुर आदि के ग्रामीणों को मवाना तहसील मुख्यालय, ब्लॉक में जाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर मेरठ से किला होते हुए नियमित गांवों को चलने वाली बसों का संचालन बाधित हो रहा है। उपजिलाधिकारी मवाना ने जल्द समस्या को संज्ञान में लेने का भरोसा दिया। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन करेंगी। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता मुदब्बिर चौधरी, राजेंद्र जाटव, विचित्रा नंद, रामकिशन यादव, एडवोकेट गौरव बल्व, जगवीर सिंह, अब्दुल सलाम, ओसमा आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here