शाहिद
खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना ब्राह्मपुरी क्षेत्र के प्रताप विहार में सोमवार सुबह एक महिला ने सुसाइड कर लिया। ग्रह क्लेश के चलते
महिला ने आत्महत्या
की है। पुलिस ने बताया कि 10 साल पहले महिला की
भरत सैनी से
शादी हुई थी। महिला के 2 छोटे बच्चे बेटा और बेटी है, सूचना पाकर ब्राह्मपुरी पुलिस
और फॉरेंसिक टीम मौक़े पर पहुँची, शव का
पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment