नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शनिवार को डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने (अध्यक्ष, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद) मदरसा दारूल उलूम अरेबिक कॉलेज, मेरठ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय शहर काजी डा. जैनुस्साजिद्दीन, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रूहेल आजम, मौलाना सैयद अफजाल नकवी (प्रधानाचार्य मनसबिया अरेबिक कॉलेज मेरठ) एवं मौलाना शम्स कादरी (प्रधानाचार्य मदरसा इस्लामी अरबी अन्दर कोट, मेरठ) आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ० इफ्तिखार अहमद जावेद का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया और मदरसा के छात्रों द्वारा नात पढकर स्वागत किया गया, इसके उपरान्त शहर काजी डा० जैनुस्साजिद्दीन द्वारा अध्यक्ष का इस्तकबाल किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा मदरसा बोर्ड के डॉ0 इफ्तिखार अहमद जावेद को 'मेरा मेरठ - मेरी नौचंदी' पुस्तक भेंट की। अध्यक्ष द्वारा छात्रों के साथ अपने जीवन के संघर्षपूर्ण समय का वर्णन करते हुए छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस्लाम धर्म में शिक्षा के महत्व को इंगित किया और विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षा अर्जित करने हेतु जागरूक किया। दीनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का महत्व बताते हुए दोनो को ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया, जिससे कि प्रधानमंत्री का सपना 'एक हाथ में लैपटोप और एक हाथ में कुरान" को साकार किया जा सके। अन्त में शहर काजी डा० जैनुस्साजिद्दीन द्वारा दुआ के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया
No comments:
Post a Comment