Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 27, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किए जाने के लिए की गई प्री-ट्रायल बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से पूर्व चिन्हित वादों को शॉट लिस्ट करके उन्हें अन्तिम निस्तारण हेतु तैयार किया जाना आवश्यक है। तैयार किये गये चिन्हित वादो को निरन्तर नालसा पोर्टल पर अपलोड़ करवाने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि आगामी 14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सकें। 
उक्त के अनुक्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किये जाने हेतु ब्रजेश मणि त्रिपाठी (अपर जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत) द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को चिन्हित कर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया जा सकें।

उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बलराम सिंह, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुधा तोमर, नायब तहसीलदार सदर संजीव कुमार, अभिहीत अधिकारी दीपक सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक एसके मजूमदार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here