Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 17, 2024

उदयपुर में चाकुओं क़े हमले से घायल हिन्दू छात्र को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा

नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। उदयपुर में हुए दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू क़े मर्डर पर फ़िल्म अ टेलर मर्डर स्टोरी बना रहे जानी फायर फॉक्स फिल्म्स क़े प्रोडूसर एवं उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना क़े अध्यक्ष अमित जानी ने उदयपुर में चाकूबाजी से घायल हुए हिन्दू छात्र क़े इलाज़ क़े लिए एक लाख रुपये आर्थिक सहयता देने की घोषना की है, साथ ही उदयपुर और राजस्थान क़े लोगो से ऐसे तत्वों से सतर्क और सावधान रहने की अपील भी की है।
अमित जानी ने कहा है कि मेवाड़ की धरा पर समुदाय विशेष क़े लोगो द्वारा 2022 में जिस तरह कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की गयी, 2024 में फिर से वही दोहराने का प्रयास हुआ है, उन्हें बहुत दुख है और वे सरकार से मांग करते है कि घायल छात्र को इलाज़ का पूरा खर्च दे और हमलावार को सख्त सजा दे. अमित जानी ने घोषणा की कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से घायल छात्र को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने रक्षाबंधन क़े बाद उदयपुर जायेगे.. अमित जानी ने कहा कि कन्हैया लाल साहू हत्याकांड से उदयपुर और राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश को एक सबक लेने की ज़रूरत है, यदि सतर्कता नहीं अपनाई गयी तो इस तरह की घटनाओ को रोका नहीं जा सकेगा..

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here