Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 29, 2024

शोभित यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह का स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ

डॉक्टर अभिषेक डबास 
नित्य संदेश, मेरठ | शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ में 27 अगस्त से 2 सितंबर तक "इनोवेटिव डिज़ाइन थिंकिंग और प्रोटोटाइप डेवलपमेंट" पर आधारित एक सप्ताह का स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जयानंद ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। विवि के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) वी. के. त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को नवाचार और डिज़ाइन थिंकिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में सहायक होगा। इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रोग्राम शोभित यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को नए विचारों को साकार करने और उन्हें व्यावहारिक रूप से लागू करने में मदद करेगा, जिससे वे भविष्य में सफल उद्यमी बनने की दिशा में एक सशक्त कदम उठा सकेंगे। छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित करें और प्रोटोटाइप विकास के माध्यम से उनके नवीन विचारों को वास्तविकता में बदलें। एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित और स्व-प्रायोजित एआईसीटीई आइडिया लैब्स दोनों के लिए कौशल वृद्धि कार्यक्रम, कार्यशालाएं, बूटकैंप, व्यावहारिक प्रशिक्षण, एफडीपी, सेमिनार जैसे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिवार्य किए गए हैं। हर महीने कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके सभी छात्रों को आईडिया लैब के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के इनोवेशन सेल के हेड डॉ. गौरव कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए इन्क्यूबेशन ओप्पेर्टुनिटीज़ फॉर स्टूडेंट्स एंड फैकल्टीज विषय पर अपना विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने शुरुआती उद्यमियों के लिए मौजूद अवसरों और आईआईसी द्वारा दिए जाने वाले समर्थन पर विस्तृत जानकारी दी।

प्रोफेसर डॉ आ0के0 जैन ने एआईसीटीई आईडिया लैब के उद्देश्य, भारत में स्थापित कुल आईडिया लैब की संख्या और आईडिया लैब को प्रथम वर्ष के बी.टेक पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किए जाने के बारे में चर्चा की। एसयु- एआईसीटीई आईडिया के डॉ. जयंत कुमार महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डॉ. निधि त्यागी, डॉ. ज्योति शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here