रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता चरनसिंह की पुण्य तिथि उनके आवास अमरसिंहपुर मे बनाई गई, उनकी याद मे आँख, नाक, कान और गला का कैम्प लगाया, जिसमे लोगो की जाँच की और दवाइयां दी गई और 35 लोगो को मोतियाबिंद मिला। उनकी फ्री आँख बनाने प्रण किया। इस मोके पर सुशील चौधरी, मास्टर राजकुमार दयालपुर, रमनदीप, रविंदर, प्रमोद, जीतेन्द्र, आदेश, उमेश, अनुराग, रविकिशन आदि मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment