Breaking

Your Ads Here

Monday, August 19, 2024

सात दिवसीय मेला छडियान का हुआ समापन

  


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़ नगर पंचायत के तत्वाधान में लगने वाला सात दिवसीय मेला छडियान का समापन हुआ, मेले में खेल तमाशे में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने लोगों में साद, जाकिर, फारूक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विक्रम प्रताप ने कहा कि मेला हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है, इसलिए मेले में आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए, तभी क्षेत्र व देश का नाम रोशन होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन श्री त्यागी ने कहा कि मेला छडियान सात दिवसीय हमारे क्षेत्र की पहचान है, इसलिए क्षेत्र के लोग मेले में भरपूर सहयोग करते हैंश्रद्धालु पूजा अर्चना कर छड़ी चढ़कर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना करते हैंमेला अध्यक्ष आदेश गुर्जर सभासद ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन रवि गौतम पत्रकार ने किया।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा, नगर पंचायत के कर्मचारीगणों में संदीप गौतम, चंद्र सेन, खुशीराम, चीनू, रतन, इमरान तोमर, पवन त्यागी के साथ सभासद कपिल वाल्मीकि, संदीप जाटव, हम कुमार, विकल नागर, पराग सोनी, पप्पू गुर्जर, रवि शर्मा, हरिओम त्यागी, ठेकेदार शौकीन, कृष्ण चौधरी, पिंकी जाटव आदि का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here