नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मेरठ अंतर्गत विधायक अमित अग्रवाल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र से लखपति दीदी सम्मान समारोह के सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन मेरठ के सभागार में किया गया।
जनपद के समस्त विकासखंडों से लखपति महिला दीदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जनपद मेरठ में 133 समूहों को रिवॉल्विंग फंड एवं 551 समूहों को सीआईएफ भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा लखपति महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लखपति महिलाओं द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए। विधायक द्वारा समूहों की महिलाओं से योजना संचालन में आने वाली समस्याओं पर वार्ता की गई, तथा बैंको से आने वाली समस्याओं के निस्तारण पर अपने सुझावों से अवगत करवाया गया। साथ ही जनपद के सामुदायिक संगठन से जुड़ी अन्य महिलाओं को इन लखपति दीदियों से प्रेरित होकर अपनी स्किल्स में इजाफा करते हुए आजीविका संवर्धन कर लखपति दीदी परिवार में शामिल होने हेतु उपस्थित मीडिया के माध्यम से आवाहन किया गया, और साथ ही अपनी शुभकामनाएं प्रदान की गई दी। कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सभी के साथ ग्रुप फोटोग्राफ्स भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार अनय कुमार मिश्रा द्वारा सभी को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम के साथ साथ समस्त 12 विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों एवं मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में ब्लॉक स्तर तथा जनपद के 48 क्लस्टरों में सीएलएफ पदाधिकारियों की उपस्थिति में 2634 लखपति दीदियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
No comments:
Post a Comment