नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बच्चा पार्क स्थित ऑल सैंट स्कूल में (आई एस के यू) इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग मेरठ के 12 स्कूल के कराटे छात्रों ने भाग लिया। आईपीएस स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि ऑल सैंट स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर डोली अगस्टिन, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत सिंह कपूर, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ मेरठ के जनरल सेक्रेटरी शीहान नरेंद्र सिंह, शीहांन मजहर खान, सेनसेई अलीम शाह, सेनसई निशांत यादव, सेंसाई कैलाश, सेंसाई रजत राठी, सेंसई नीलम मिश्रा उपस्थित रहे। कराटे कोच वसीम अहमद ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने सभी चैंपियनशिप कराटे छात्र छात्रओ को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेस्ट ऑफ़ द टूर्नामेंट प्लेयर का अवार्ड इनग्राम स्पोर्ट्स एकेडमी के कराटे छात्र देवांशु को मिला।
No comments:
Post a Comment