Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2024

लिसाड़ीगेट क्षेत्र में सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। समाजवादी छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत नदीम इदरीसी के निवास स्थान मदीना कालोनी पर सदस्यता अभियान चलाया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी एवं चौधरी आस मोहम्मद अध्यक्ष दक्षिण विधानसभा एवं चौधरी गुड्डू यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष रहे। जिसमें समाजवादी पार्टी का सदस्य अभियान चलाकर लोगों को प्राथमिक सदस्य दिलाई ओर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक किया। 

डाक्टर कय्यूम ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के सदस्य अभियान को घर घर तक पहुचा कर 2027 में जननायक विकास पुरुष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोडा जायेगा। सभी धर्मों के लोगों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है। समाजवादी पार्टी छात्रों, नौजवानों, किसानों, हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। मलिक समाज व समाजवादी पार्टी के कददावर लीडर बाबू भाई, कारी आसिफ, मेहराज मलिक, शाकिब मलिक, बीनू अहमद, चांद सैफी, शाहिद भाई, फिरोज खान, वसीम अब्बासी, नौशाद राजपूत, शावेज़ ईदरीशी, सददाम सैफी, समीर प्रवेज इदरीशी, दानिश ईदरीशी आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here