Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2024

मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संकाय सदस्यों के बच्चों ने नृत्य, गायन एवं भजन प्रस्तुत किया। संकाय सदस्यों के बच्चों के मध्य ड्रेस प्रतियोगिता की गई। एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भजन, गायन, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुति दी। संकाय सदस्यों में डॉ आभा गुप्ता, डॉ धीरज बालियान, डॉ दिव्य शुक्ला आदि ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी। पैरामीडिकल स्टाफ की सिस्टर ज्योति, प्रस्तुतिया स्मिता, प्रस्तुतिया शिवानी ने प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा मटकी भी फोड़ी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता एवं सुषमा गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण को माला अर्पण कर किया। तत्पश्चात् राधा कृष्ण बने बच्चो को टॉफ़ी वितरित की गई। 
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत शुभ और खास माना जाता है. मान्यता के अनुसार, इस दिन कान्हा का जन्म हुआ था और उनका जन्मदिन होने के उपलक्ष में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। इस दिन, भक्त पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ मंदिरों में जाते हैं, व्रत रखते हैं, और भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं। 
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अलका श्रीवास्तव व डॉ अंशु सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डा स्वेता शर्मा ने किया। डॉ प्रीति सिंह, डॉ अंशु टंडन आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में डॉ गौरव गुप्ता, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ लोकेश सिंह, डॉ अमरेन्द्र चौधरी, डॉ राहुल सिंह, डॉ वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here