-बाइक में ट्रैकर और मोबाइल लोकेशन से वाहन चोर पकड़ेगी पुलिस
सपना
साहू
नित्य
संदेश, इंदौर। पुलिस वाहन चोरों से निपटने के लिए नया तरीका आजमा
रही है। इसमें अब कुछ स्थानों पर जीपीएस ट्रैकर लगाकर वाहन लावारिस छोड़े गए हैं
ताकि आरोपितों को ट्रैक कर पकड़ सकें। इसके साथ ही वाहन चोरों के मोबाइल को भी
निगरानी में रखा गया है।
शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने नई तरकीब
निकाली है। चिह्नित वाहन चोरों के मोबाइल की सतत लोकेशन निकाली जा रही है। वाहन
चोरी के हाट स्पाट पर ट्रैकर लगी गाड़ियां खड़ी करवाई गई हैं। पुलिस के अनुसार शहर
में दोपहिया वाहन चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं जोन-दो के अंतर्गत ही होती हैं। माल, कोचिंग सेंटर, अस्पताल और शापिंग कांप्लेक्स से बदमाश वाहन चुराकर फरार हो जाते हैं। चारों
तरफ से इलाका खुला होने से चोर आसानी से निकल जाते हैं। जोन-दो के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक एक
विश्लेषण में मक्सी, शाजापुर, रुड़की, गुना, देवास के अलग-अलग गिरोह की सक्रियता पता चली है। आरोपित डिमांड पर वाहन चुरा कर सप्लाई करते हैं।
पुलिस ने घटनाएं रोकने के लिए हाट स्पाट चिह्नित किए हैं। उन जगहों पर पुलिस की
गश्त बढ़ाई है।
लावारिस
छोड़े जीपीएस ट्रैकर
परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत ने कुछ स्थानों पर जीपीएस ट्रैकर लगाकर वाहन
लावारिस छोड़े हैं, ताकि आरोपितों को ट्रैक कर पकड़ सकें। वाहन चोरों का डेटा एकत्र कर उनके मोबाइल को निगरानी
में रखा है। आरोपितों के मोबाइल की हरकत जानने के लिए मोबाइल की लोकेशन निकाली
जाती है।
वाहन चोर से सात गाड़ियां बरामद
विजय नगर पुलिस ने आरोपित लोकेश जवान सिंह डावरे निवासी नया बसेरा गांधीनगर को
वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित से चोरी की सात गाड़ियां बरामद
हुई हैं। डीसीपी के मुताबिक आरोपित स्कूटर चुराकर भाग रहा था। पुलिस द्वारा पीछा
करने पर स्कूटर छोड़कर मुक्तिधाम की तरफ भाग गया। पीछा कर पकड़े जाने पर आरोपित ने
सात वाहन चुराना स्वीकार किया।
इन्होंने कहा
वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस नई तरकीब अपनाएगी। ऐसे
गिरोहों का पता भी लगाया गया है, जो वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
अभिनय विश्वकर्मा, डीसीपी जोन-दो
No comments:
Post a Comment