विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। आगरा के बोस्टन स्कूल में आयोजित 17वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट रोल बाल चैंपियनशिप में मेरठ की टीम ने रजत पदक जीता है। फाइनल मुकाबला वाराणसी और मेरठ के बीच हुआ, जिसमें मेरठ टीम उप-विजेता रही।
कोच शुभम कश्यप के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कर मेरठ टीम ने 2023 में भी कांस्य पदक जीता था। मेरठ टीम के खिलाड़ी शौर्य धनकड़ ने पांच मैचों में 38 गोल दागे। टीम मैनेजर प्रतीक सांगवान और इशिका शर्मा के अनुसार रोल बाल खेल काफी तेजी से युवाओं के बीच प्रचलित हो रहा है। हर वर्ष इसमें प्रतिभागिता भी बढ़ रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। मेरठ टीम में शामिल खिलाड़ियों में शौर्य के अलावा रणदीप, परीक्षित, तथागत, मुदित, देव, निपुण, हरमन, हर्षित, आदित्य और अद्विक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment