मेरठ। समाजवादी अधिवक्ता सभा एवं नगर निगम पार्षदों की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया।
गाजियाबाद में शाहजहांपुर के मजदूर मुसलमान को बांग्लादेश का बताकर हिंदू रक्षा दल के भूपेंद्र तोमर और पिंकी भैया व उनके समर्थकों द्वारा जो मारपीट की गई है, उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी अधिवक्ता सभा के पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि, इस्लाम मलिक एडवोकेट, कपिल राज शर्मा एडवोकेट, शिल्पी पटेल एडवोकेट, अफजाल सैफी पूर्व पार्षद, वसीम राहुल एडवोकेट, जावेद अहमद एडवोकेट, एहतेशाम इलाही आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment