नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। किला रोड़ स्थित एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद के सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभाग प्रमुख डॉ० अतवीर सिंह, विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ० स्वतंत्र चौहान, प्रधानाचार्या श्वेता तोमर सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आरंभ सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर एवं दोनों टीमों के कैप्टन से हाथ मिलाकर शुरू किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बास्केटबॉल खो-खो जैसे खेलों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पटेल हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच बॉस्केटबॉल का मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जिसमें टैगोर हाउस विजेता रहा।
मुख्य अतिथि डॉ० अतवीर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्होंने छात्रों को स्वंय का मूल्यांकन कर उसी के अनुसार अपनी राह चुनने के लिए प्रेरित किया, जिससे छात्र अपनी योग्यता को समझ सके। निदेशक डॉ० स्वतंत्र चौहान ने भी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि खेल को जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कर्मठ होना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों ने खेल प्रागंण में बैठ कर मैचों का आनंद लिया और दोनो टीमों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक अरविंद चौधरी सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment