Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 29, 2024

द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में हुई कत्थक कार्यशाला

 

अंतर्राष्ट्रीय कत्थक नृतक संजीत गंगानी के द्वारा दी गई कथक कार्यशाला।

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मवाना रोड स्थित द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय तथा स्पिक मैके के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला में प्रसिद्ध कथक कलाकार संजीत गंगानी ने कथक प्रदर्शन व कार्यशाला का आयोजन किया। 

कार्यशाला का शुभारंभ द गुरुकुलम ग्रुप के चेयरमैन कवल जीत सिंह, कलाकार संजीत गंगानी एवं प्रधानाचार्या डॉ० ऋतु राजवंशी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। शिव स्तुति के साथ कथक कलाकार संजीत गंगानी ने कार्यशाला का आरंभ किया उसके उपरांत धमार ताल में शास्त्रीय प्रस्तुति दी। दो प्रस्तुतियों के बाद कथक की कार्यशाला प्रारंभ हुई जिसमें उपस्थित सभी बच्चों को तत्कार, सम और भावों के बारे में विस्तार से बताया गया।
तीन ताल में बच्चो को कथक के गुण सिखाए गए। अंत में अध्यक्ष कवल जीत सिंह ने कलाकार को स्मृति चिह्न प्रदान किया तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर रितु राजवंशी ने सभी का धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here