Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 24, 2024

शोभित विवि के नाइस स्कूल ऑफ बिज़नेस स्टडीज में हुआ प्रेरणादायक सत्र का अयोजन

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। नाइस स्कूल ऑफ बिज़नेस स्टडीज ने आज एक खास सत्र का आयोजन किया, जिसमें श्रीकांत भोला की जीवन यात्रा पर आधारित फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे श्रीकांत भोला ने आंखों की अंधता के बावजूद कठिन परिस्थितियों में सफलता प्राप्त की और एक प्रमुख उद्योगपति बने।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ अशोक कुमार गुप्ता द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने फिल्म से सीखने की सीख दी। यह सत्र हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा और समावेशिता का आदर्श उदाहरण था। इसने छात्रों को महत्वपूर्ण जीवन की बातें सिखाईं, जो हमारे स्कूल के मूल्यों विकास, सहानुभूति, और निरंतर सीखने से मेल खाती हैं। यह सिर्फ एक शिक्षा का अवसर नहीं था, बल्कि छात्रों को जीवन में सही दिशा में प्रेरित करने का भी एक मौका था। इस तरह के सत्र हमारे छात्रों को सही मार्ग पर ले जाने और उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करने में मदद करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. अभिषेक डबास द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डॉ. अंशु चौधरी, डॉ. नेहा वशिष्ठ, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. अनुज गोयल, डॉ. नेहा त्यागी, डॉ. नवनीश त्यागी, डॉ. गार्गी चौधरी एवं तुषिका का मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here