Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 18, 2024

सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च, बलात्कारियों को फांसी देने की मांग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं फ्रंटल संगठनों की ओर से पश्चिम बंगाल सहित दिल्ली, मेरठ, उत्तराखंड व अन्य राज्यों में महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रहे सामूहिक बलात्कार व हत्या के विरोध में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा से कमिश्नरी कमिश्नरी पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक आत्माओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। आरोपियों को फांसी देने की मांग l सरकार से की गई। 
इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट मलिक, छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव बाबर खरदोनी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य समसुद्दीन कुरैशी, समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र प्रेमी, कैंट विधानसभा प्रभारी व पूर्व पार्षद अफजाल सैफी, तुलसीराम यादव, आशीष सौदान, जिला सचिव फाजिल खान, नितिन गर्ग, सचिन शर्मा, समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष मेहताब मूसा, मुनित शर्मा, ओसामा विजय ठाकुर अरुण कुमार जय कुमार प्रियांशु जीशान अहमद, विक्की यादव, तुषार यादव, विपुल चौधरी, गौरव कुमार, आयरन तोमर, सचिन कुमार शर्मा, अपार गुप्ता, सागर रस्तोगी, नासिर खान, रविंद्र प्रेमी आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here