Breaking

Your Ads Here

Monday, August 12, 2024

सील की गई दुकानों से सामान निकालने की लगाई गुहार

नित्य संदेश, मेरठ। शांति फार्म हाउस में रक्षा संपदा विभाग द्वारा कैंट के बंगला नंबर 201 में सीलिंग की कार्यवाही के बाद सोमवार को कुछ दुकानदार डीईओ कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा, जिन दुकानों को सील किया गया है उन दुकानों में उनका समान भी बंद हो गया है तथा वह अपना सामान निकालना चहाते है। बताया गया कि उसमें कुछ फल विक्रेता भी है तथा रहडी ठेला भी है। फलों को खराब होने व रोजगार का हवाला देते हुए गुहार लगाई है। वहीं विभाग अधिकारियों ने साफ इंकार करते हुए कहा, लीगल प्रोसिडिंग के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं डीईओ विनीत कुमार ने सम्बंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जिन अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है उन पर नजर बनाए रखें तथा समय समय पर मौके पर जाकर जांच करें। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं मेरठ कैंट के बंगलों में पुर्व में किए गए अवैध निर्माणों की फाईलें खंगाले, जिसमें विभाग ने अवैध निर्माण कर्ताओं को नोटिस जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here