Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2024

अस्मत के गुनहगारों से जानी पुलिस का मेल? गैंगरेप प्रकरण में थाना प्रभारी ने किया खेल !

कप्तान विपिन ताड़ा ने कर दिया निलंबित, सिवाल चौकी प्रभारी पर भी गिर गई गाज, पंकज सिंह और विपिन कुमार को कमान
खालिद इकबाल 
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की जा रही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जद्दोजहद और कवायद को नजरअंदाज करते हुए जानी थाना प्रभारी ने गैंगरेप प्रकरण में भी मनमानी की, जिसका खामियाजा उन्हें सस्पेंड के रूप में भुगतना पड़ा। या यूं कहिए की अस्मत के गुनहगारों से थानाध्यक्ष का मेल हो गया और पूरे प्रकरण में खेल हो गया। इसके अलावा सिवाल खास चौकी के प्रभारी भी बदमाशों के सामने नतमस्तक नजर आए। कुराली गांव में पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में हुई लूट का खुलासा प्रभारी नही कर पाए। जिसका संज्ञान लेते हुए कप्तान ने चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया, जिसके बाद जानी पुलिस में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि गैंगरेप प्रकरण में भी चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध रही।

गैंगरेप में किया खेल किसी आरोपी को नही भेजा जेल
गौरतलब है कि जानी थानाक्षेत्र में थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे प्रजंत त्यागी लंबे समय से जमे थे। बातों से पीड़ितों का पेट भरने में माहिर रहे प्रजंत त्यागी ने महीनो पहले क्षेत्र के एक गांव में हुए गैंगरेप प्रकरण में आरोपियों से साठगांठ कर ली और उच्च अधिकारियों की अनदेखी करते हुए मनमानी दिखाई। जबकि पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काटते रहे,इतना ही नहीं उच्च अधिकारियों के आदेश भी थाना प्रभारी की नजर में बेमानी रहें। जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए कप्तान विपिन ताड़ा ने जानी थाना प्रभारी प्रजंत त्यागी को सस्पेंड कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि सरकार और उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए जा रहे है,लेकिन फिर भी जानी थाना प्रभारी ने गैंगरेप और वीडियो वायरल जैसे संगीन मामले को भी रफा दफा करने के लिए गठजोड़ कर लिया।

खुला नही जब लूट का राज चौकी प्रभारी पर गिर गई गाज 
सिवाल खास चौकी प्रभारी पास गांव कुराली में मंदिर के पुजारी के साथ बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा नही कर सके,साथ ही गैंगरेप प्रकरण में हुए खेल में भी उनकी भूमिका संदिग्ध रही। जिसके चलते विजय चौहान को भी निलंबित कर दिया गया। मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में कुराली के ग्रामीणों ने सिवाल खास चौकी पर हंगामा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पहले कस्बा सिवाल खास में हुई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा नही हो सका। जबकि हाल ही के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके से बाईक चोरी होने की घटना भी चर्चा में रही। लेकिन चौकी प्रभारी पूर्व की तरह इस घटना को भी नही खोल सके।

निरीक्षक पंकज सिंह और विपिन कुमार को जिम्मेदारी
पुलिस के ढुलमुल रवैये और शिकायतों को लेकर सख्त मिजाज कहे जाने वाले कप्तान विपिन ताड़ा ने जानी थानाध्यक्ष और सिवाल चौकी प्रभारी को निलंबित करने के बाद लिसाड़ी गेट थाने के अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को जानी थाने की कमान सौंपी है तो सिवाल खास चौकी का प्रभार विपिन कुमार को दिया गया है। अब देखना यह है कि नवनियुक्त थानाध्यक्ष और सिवाल चौकी प्रभारी कप्तान विपिन ताड़ा की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here