-मेरठ दक्षिण विधानसभा की तिरंगा बाइक रैली में
राज्यमंत्री ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार
में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने
गुरुवार
को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होनें रिठानी
स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलिज में आयोजित 78 बाइक रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया।
गगोल स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर देश की स्वाधीनता के लिएं मां भारती के
चरणों में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को स्मरण कर नमन किया।
परतापुर स्थित पराग डेयरी में गंगोल सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के सदस्यों द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में विद्यालय के
सदस्यों एवं ग्रामवासियों के साथ ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं प्र्रेषित की। शास्त्रीनगर के-ब्लॉक मार्केट में व्यापारियों द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर सभी को आजादी के महत्व के बारे में विस्तृत
जानकारी दी। अम्बेड़कर चौक, कचहरी पर भारतीय
संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको
नमन किया और नगर निगम, मेरठ द्वारा आयोजित
रैली को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ झण्डी दिखाकर रवाना किया।
हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त मेरठ दक्षिण विधानसभा में भारतीय जनता युवा
मोर्चा, मेरठ महानगर द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा बाइक
रैली में राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित
होकर कार्यक्रर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा उद्धघोष किये गये
भारत माता की जय, वंदे मातरम
की जयकारों से पूरे माहौल देशभक्ति की भावना में मय हो गया।
No comments:
Post a Comment