रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ। सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव श्रम विभाग लखनऊ के नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम ने मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं को फिर से चालू करने व लाभ देने की बात कही।
कहा कि सरकार इस तरफ आठ माह से कोई ध्यान नहीं दे रही, जिसके कारण देश का मजदूर परेशान हैं। परिवार का पालन पोषण मुश्किल से कर रहा है, हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी मजदूर संगठनों के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा। सभी संगठन में कार्यकर्ता तैयार रहे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि काफी समय से श्रम विभाग की साइड बंद कर गरीबों को परेशान किया जा रहा है तथा योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दस सूत्रीय ज्ञापन में श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की, उनके साथ सगठन के देवीदास गौतम, बिशनपाल सिंह, सचिन कुमार निगम, डीसी राव, अश्वनी जाटव आदि रहे।
No comments:
Post a Comment