Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 15, 2024

स्वच्छता का संदेश देने के लिए नगर निगम ने निकाली तिरंगा रैली

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता का संदेश देती हुई भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 

कचहरी चौराहा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क से आरंभ हुई रैली को मेरठ के सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा तथा भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार भी थे। इनके पीछे नगर निगम और बी वी जी की गाड़ियों का काफिला चल रहा था। रैली का मुख्य आकर्षण मेरठ नगर निगम द्वारा खरीदे गए नए बॉब कटर थे, जिन्हें आज पहली बार सड़क पर उतर गया। 
   
तिरंगा रैली अंबेडकर पार्क से शुरू होकर शिवाजी रोड, ईवीज चौराहा, बच्चा पार्क, छिपी टैंक से वेस्टर्न कचहरी रोड होती हुई कमिश्नर कार्यालय के बाहर समाप्त हुई। जहां महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेरठ नगर निगम के कर्मचारीयों के प्रयास से शहर की सफाई व्यवस्था में बहुत ज्यादा सुधार आया है। मेरठ में अब कचरे के ढेर नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है उसे पर काम हो रहा है।
     
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा स्वतंत्रता दिवस नए संकल्पों के सृजन का दिन है। हम जो भी कार्य कर रहे हैं, उसे पूरी निष्ठा से राष्ट्र को समर्पित करें और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
     
महापौर हरिकांत अहलूवालिया के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा रैली में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह, ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा, बी वी जी के मेरठ इंचार्ज सलिल कुमार शैल, जेड एस ओ राजेश कुमार, एस बी एम मेरठ के टीम लीडर मयंक मोहन गुप्ता, समाज सेवी जूही त्यागी, पार्षद पूनम गुप्ता के साथ नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, एस बी एम की टीम से अंकुर गौतम, नमन जैन, विपिन कुमार, बी वी जी की टीम के अधिकारी और कर्मचारी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के अध्यापकगण तथा ग्रोइंग पीपल की टीम के कार्यकर्ता तथा मौहल्ला समितियां के सदस्य मुख्य रुप उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here