Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 15, 2024

उपज परिवार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


कैंडल जला वीर शहीदों की याद में रखा मौन

शिव कुमार शर्मा
नित्य संदेश संवाददाता, मेरठ: देश में 78 वा स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिले मे विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के अतिरिक्त पत्रकार संगठन ने भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ कैंट स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जला शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर उपज के महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़े वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। जिला सलाहकार शिवकुमार शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम क्रांति भूमि मेरठ में जन्मे है क्योंकि स्वतंत्रता का प्रथम आंदोलन 1857 में मेरठ से ही शुरू हुआ था, शिवकुमार शर्मा ने सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक घर में वीर शहीदों की प्रतिमा लगा कर प्रतिदिन उनकी पूजा करनी चाहिए। 

संगठन मंत्री राजू शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता के लिए जान देने वाले सभी वीर सैनिकों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते, केवल राष्ट्रीय पर्व पर ही नहीं प्रत्येक दिन इन शहीदों को नमन करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी वीर शहीदों के ऋणी है, हजार बार जन्म लेने के पश्चात भी हम इन वीर शहीदों का ऋण नहीं उतार सकते। वरिष्ठ पत्रकार अनिल तोमर एवं राजन सोनकर ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here