Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 29, 2024

व्यापार मंडल की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापार मंडल की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कानून-व्यवस्था एवं यातायात के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिनके निराकरण हेतु यथोचित निर्देश निर्गत किए गए। सभी व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बड़ी-बड़ी मार्केट व कालोनियों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रखने, गार्डो को मोटिवेट करने, गार्ड़ो का आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु संबंधित थानों से वेरिफिकेशन कराने, गार्डों के पास संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं यूपी-112 के मोबाइल नंबर फीड रखे, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल संबंधित को सूचित किया जा सके, इत्यादि जानकारियां दी गई एवं वर्तमान में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई तथा उचित निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश निर्गत किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here