सीईओ जाकिर हुसैन व डीएफओ राजेश कुमार ने वृक्षारोपण कर उसकी रक्षा करने को प्रेरित किया
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। गुरुवार को मेरठ छावनी स्थित बुचरी रोड पर एमजी वृक्षारोपण परियोजना के अर्न्तगत कैंट बोर्ड व मॉरिस गैरेज डीलरों द्वारा संयुक्त रूप से किचन गार्डन एसोसिएशन के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे भांति-भांति किस्मों के सैकड़ों पौधे लगाये गये।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन और डीएफओ राजेश कुमार ने वृक्ष लगाने के साथ उसकी रक्षा करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंट बोर्ड एई पीयूष गौतम, वीके त्यागी व राजकुमार शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को गिव मी ट्रीज ट्रस्ट, हरितिमा और लोकभारती का समर्थन भी प्राप्त हुआ। साधना गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में किचन गार्डन एसोसिएशन की सचिव रचना बाटला, सदस्या आभा जैन, स्नेह, पूनम नीलिमा, छवि, पूजा, अर्चना, शैल, मनीषा, वर्षा वर्तिका, रीमा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment