Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 29, 2024

प्रकृति को संरक्षित करने हेतु वृक्षारोपण जरूरी: डॉ.हिमांशु ऐरन



अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय पर्यावरण समिति ने हरित आवरण को बढ़ाकर, वायु गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता के संरक्षण द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल एवं सीईओ डॉ. शल्य राज के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति को संरक्षित करने में वृक्षारोपण की बड़ी भूमिका है। इसी दिशा में सुभारती विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम को संचालित करना आ रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटना, मिट्टी के कटाव को रोकना और प्राकृतिक आवास को बढ़ाना, एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र और समुदायों के लिए एक हरित भविष्य को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश रूहेला ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों से 150 से अधिक लोग उपस्थित शामिल रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय पर्यावरण समिति के सभी सदस्य डॉ. मुकेश रुहेला, डॉ. संचित प्रधान, डॉ. श्वेता भारद्वाज, एर के.के. शर्मा, डॉ. ज्योति, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, बागवानी प्रबंधक ए.सी. पाठक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here