अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ
में लिटरेरी क्लब की कार्यकारिणी का अकादमिक वर्ष 2024-25 हेतु चयन सुभारती
विधि महाविद्यालय के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के
निर्देशन तथा संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ.
वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में किया गया।
लिटरेरी क्लब की फैकल्टी कन्वीनर एना सिसोदिया ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन हेतु विधि विद्यार्थियों से
मांगे गए आवेदनों तथा प्राप्त आवेदनों के आधार पर बी.ए.एल.एल.बी. पंचम वर्ष से
परमजीत सिंह हुडा, द्वितीय वर्ष से
पावनी अरोड़ा तथा प्रथम वर्ष से हर्ष वर्मा, नीलेश मिश्रा, दीया सिंह तथा
स्मृति आनन्द का चयन कार्यकारिणी हेतु किया गया। आवेदनों के साथ विद्यार्थियों से
क्लब की सदस्यता लेने के कारण को पूछा गया था तथा विद्यार्थियों के जीवन वृत्त के
आधार को ध्यान मे रखते हुए उनका चयन किया गया। ज्ञात हो कि लिटरेरी क्लब का मुख्य
उद्देश्य शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर विद्या पाठ, संगोष्ठी, निबंध-लेखन, वाद-विवाद
प्रतियोगिता, कविता-लेखन आदि
विधाओं को विस्तार देना है। लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा ने चयनित सदस्यों को
बधाई देते हुए कहा कि इस क्लब का उद्देश्य विचार शील चर्चा, आलोचनात्मक सोच व दृष्टिकोण तथा बौद्धिक जिज्ञासा को
प्रोत्साहित करना है।
संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते
हुए कहा कि आप अपनी तथा अन्य विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को उजागर करने का
कार्य तथा उनकी सोच को व्यापक बनाने में सहायता करेंगे। इस अवसर पर प्रो डॉ रीना बिश्नोई, डॉ सारिका त्यागी, डॉ प्रेमचन्द्र, आफरीन अल्मास, अजय राज सिंह, सोनल जैन, अरशद आलम, आशुतोश देशवाल एवं हर्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं
उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment