नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ।
रोटरी क्लब मेरठ शिवम का अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को 22-बी रिसॉर्ट बाउंड्री
रोड में सफलतापूर्वक
संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि मण्डल-3100 की मण्डलाध्यक्ष रो. दीपा खन्ना रही।
सभा की परंपरागत शुरुआत के पश्चात 21 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया, वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष रो.
सौरभ अरोड़ा ने अध्यक्ष व रो. वर्षा जैन ने सचिव पद की शपथ
ली। इसके पश्चात अन्य कार्यकारी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष रो. सौरभ अरोड़ा ने सभी को भविष्य में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। मंच संचालन रो. प्रतीक जैन ने किया। मुख्य अतिथि
दीपक खन्ना ने बताया कि रोटरी समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है, पर्यावरण के प्रति चिंता जताते हुए उन्होंने ज्यादा
से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। सभा को सफल बनाने में अभिनव अग्रवाल, अमित अग्रवाल अजय अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल ,तनु अग्रवाल, सुधीर रस्तोगी, संचित सिंघल, रोहित कंसल, दीपिका गोयल, आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment