Breaking

Your Ads Here

Friday, August 16, 2024

रक्तदान करने वालों को पटका पहनाकर व शील्ड देकर किया सम्मानित

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीवनदान चैरिटेबल ब्लैड सेंटर एव हाई लाईन फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा जनता समाज के हित में प्रथम स्वैच्छिक रकदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे आपसी सहयोग से जरूरतमंदों के लिए कई यूनिट ब्लड का दान कर इक्कठा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट गान की शुरुआत के साथ की गई, साथ ही देश के अमर शहीद क्रांतिकारियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद क्रांतिकारियों देशभक्तों की वीर गाथा को सुना कर उन्हे याद एवम नमन वंदन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आए सभी रक्त दान करने वालों को पटका पहनाकर शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया तथा उनके लिए जूस, जलपान, कोल्ड्रिंक आदि की भी उचित व्यवस्था शिविर पर आयोजको द्वारा की गई। कार्यक्रम व्यवस्था को सफल बनाने एवम रक्तदान करने वालों में मौ समीर, मौ इस्तियाक, सोनू भगत, राकेश सोनकर, नानक सरदार, अंकित सैनी, रविंद्र ध्यानी,अरुण धामा, संदीप रस्तोगी, रजत कुमार, लक्ष्य यादव, रवि राजपुत, आकाश, मौ शादाब एडवोकेट, सुनील तनेजा, फरदीन, विशाल शर्मा, नितेश लोधी, विपिन कुमार, आशीष कन्नौजिया समाजसेवी, रोहित सोनकर आदि अन्य समाजसेवी एवम रक्तदान कर्ता उपस्थित रहे।।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here