Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 28, 2024

कैंट क्षेत्र में हरे पेड़ों के काटे जाने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट स्थित बड़े डाकखाने के पीछे मैन रोड पर हरे भरे पेड़ काटे जाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आम जनता के बीच चर्चा का विषय रहा, लोगों का कहना कि सरकार वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण पर जोर दे रही है, वहीं कैंट में सड़क किनारे लगे हरे भरे पड़ो को काटा जा रहा है। 

बुधवार को लिपिस्टिक के हरे भरे पेड़ काटे जाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कैंट बोर्ड गांधी बाग के सुपर वाइजर राजकुमार शर्मा ने बताया पोस्ट ऑफिस कंपाउंड निवासी रुक्मणी ने छावनी परिषद के पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनके आवास पर लिपिस्टिक के पेड़ की बड़ी टहनी उसके मकान पर गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। भविष्य में बड़ी घटना की आशंका को लेकर सुरक्षा की मांग की गई थी। राजकुमार शर्मा ने बताया सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया दो पेड काटे गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here