-श्री जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति की ओर से आयोजित की गई प्रेसवार्ता
नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ। श्री
जहारवीर गोगा चौहान की स्मृति में परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाला छड़ियों का
मेला 20 अगस्त को सदर बाजार स्थित
भैंसाली मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले में दिल्ली और हरियाणा से जागरण पार्टी
आमंत्रित की गई है, जो कि बाबा जहारवीर
गोगा चौहान का गुणगान करेंगी। यह जानकारी श्री जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति के
संयोजक रविंद्र कुमार वेद के द्वारा अपार चैंबर निकट जीम खाना मैदान में आयोजित
प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी विधिवत रूप से मेला समिति का पुनर्गठन किया गया
है। जिसमें रविंद्र
कुमार को मेला संयोजक का पद दिया गया है। प्रेस वार्ता को मेला
समिति के मुख्य सलाहकार विनोद कुमार बेचैन, संयोजक रविंद्र कुमार वेद, अध्यक्ष राजू पेंटर, महामंत्री वीरेंद्र कुमार( बिट्टू) एवं कोषाध्यक्ष
मुकुल कुमार गहलोत के द्वारा संबोधित किया गया। मेला समिति के अध्यक्ष राजू पेंटर
द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि मेला आयोजन के लिए कुछ विशेष लोगों
से ही सहयोग राशि ली जाती है। जिसमें विशेष रूप से समिति के सभी सदस्य अपनी ओर से
कम से कम 1100 रुपये की सहयोग राशि देकर
अपनी ओर से आर्थिक योगदान करते हैं। ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग मेला समिति के नाम से
चंदा एकत्रित करते हैं। जिससे मेला समिति बदनाम होती है, इसलिए
कोई भी दानदाता, जो कि अपनी ओर से
मेले में सहयोग करना चाहता है, वह श्री जहारवीर
गोगा चौहान मेला समिति के कोषाध्यक्ष के पास ही सहयोग राशि जमा करके रसीद ले ले।
मेले का उद्घाटन कैन्ट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के
द्वारा किया जाएगा। इस मौके
पर पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाधवा, सभासद नीरज राठौर, मोनिंदर सूद
वाल्मीकि एवं राजकुमार सौदे को भी आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में कैलाश
चन्द गहलोत, प्रहलाद सिंह वीर, अजय सिंह महरोल, राजेंद्र मनोठिया, अजय महेंद्र सिंह, दिनेश सूद, अंकुश महरौल, रंजीत टांक, विकास गहलोत, सनी भगत, सुरेश टांक, सूरज सिंह टांक, विशाल गहलोत, मोहन गहलोत, नितिन चौधरी, बबलू बहल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment