आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्रअंतर्गत दुर्गा बाड़ी मंदिर सर्राफा बाजार के निकट कल्याण चौक में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से सोने के जेवरात लूट लिए। इस घटना की सूचना सदर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची सदर पुलिस बदमाशों की जांच में जुटी है।
पीड़ित महिला सरिता जैन ने बताया, दो अज्ञात व्यक्ति सोने चांदी के जेवरात की साफ-सफाई व पोलिश करने के बहाने से आये। पीड़िता को अकेला पाकर सोने कड़े व कानों से कुंडल खींच लेकर फरार हो गए। उन्होने इस घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी है। बदमाशों की तलाश में सदर पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज की गहनता से जांच कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर सदर निवासी मगन शर्मा ने बताया दो युवक उनके घर भी पहुंचे थे जिसमें एक ने टाई लगा रखी थी और घर की महीलाओं जेवरात पालिस को लेकर बातचीत में उलझा रहे थे और बर्तन चमकाने का पाउडर व तरल पदार्थ बेचने की मार्केटिंग करने की बात बताई है, तभी उनके मौके पर आने के बाद दो युवक जल्दी से खिसक लिए थे। उन्होंने कहा ऐसी घटना उनके परिवार की महीलाओं के साथ भी हो सकती थी, अगर वह एन मौके पर ना पहुंचते।
No comments:
Post a Comment