Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 28, 2024

शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ।  संदीप पुत्र अभेराम निवासी गांव व थाना भावनपुर ने बताया कि उसका बेटा प्रिन्स कक्षा 9 में अनुपमा पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। उसके लड़के की 6 दिन पहले से तबियत खराब होने से वह स्कूल से छुट्टी लेकर घर पर था। 

स्कूल जाने पर स्कूल के प्रधानाचार्य योगेन्द्र उर्फ बब्बू मास्टर पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी खौन्जापुर थाना भावनपुर का निवासी है। जिसने प्रिन्स को बेरहमी से पीटा है। जिससे उसकी हालत बहुत खराब है और उसके कान का पर्दे में चोट आयी जिससे कान का पर्दा फट गया। जिसकी रिपोर्ट मैंने मूलचन्द अस्पताल से प्राप्त की है। जिससे सुनने में परेशानी हो रही है। प्रिन्स को कमरे में बन्द करके दो अन्य अध्यापक के साथ कैमरे बन्द करके राजीव व योगेन्द्र ने मारपीट की है और आपत्तिजनक हरकते की, जिससे उसके परिवार वाले बेहोशी के हालत में डॉक्टर के पास लेकर गये। 

बताया कि 24 अगस्त को थाना भावनपुर में अपनी तहरीर दी, परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। पहले भी इस स्कूल पर केस चल रहा है। दिन-प्रतिदिन स्कूल में किसी न किसी छात्र के साथ तबीयत बिगड़ती रहती है। पीड़ित पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here