Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 20, 2024

दोहरा हत्याकांड में सात को उम्र कैद

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विचाराधीन अभियोग में सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोहरा हत्याकांड में प्रदेश स्तर के चिन्हित माफिया सहित 07 अभियुक्तों को आजीवान कारावास तथा 1,00,000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
बता दे कि गत 09 जुलाई 2017 को थाना कोतवाली पर वादी आमिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 125/2017 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि बनाम 1. तारीक, 2. राजू, 3. राशिद, 4. शारिक पुत्रगण शप्पो पहलवान निवासीगण मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली, 5. ताविश पुत्र सारीक निवासी उपरोक्त, 6. शाकिब पुत्र ताहिर निवासी गांव हाजीपुर थाना खरखौदा मेरठ, 7. कासिफ उर्फ चीता पुत्र रहीस निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, 8. फईक पुत्र शप्पो निवासी इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। 
विवेचना के क्रम मे प्रकाश मे आये अभियुक्त नदीम पुत्र युनुस निवासी सलीमपुर दिल्ली जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। 17 अगस्त 2024 को न्यायालय एडीजे-2 द्वारा मे प्रकाश मे आये अभियुक्त नदीम पुत्र युनुस निवासी सलीमपुर दिल्ली दोषमुक्त किया गया। फईक उपरोक्त की जिला कारागार मे बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है।
उक्त अभियोग में जनपद स्तर पर घटित जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिहिन्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध (नोडल अधिकारी मानटरिंग सैल) निकट पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा न्यायालय मे कोर्ट पैरोकार है0 कां0 सोनू कुमार द्वारा अभियोग की लगातार सशक्त प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसके फलस्वरुप मंगलवार को दोहरा हत्याकांड में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश-2 मेरठ द्वारा दोष सिद्धि पर प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन कारावास व 1,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अभियुक्त शारिक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली प्रदेश स्तर चिन्हित माफिया है।

*सजा पाने वाले अभियुक्तगण का विवरणः-*
1-शारिक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ। 
*गैंग संख्या डी-103, (हत्या दिनांक 04.12.2017)* 
2-तारीक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
3-राजू पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
4-राशिद पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।   
5-ताविश पुत्र सारीक निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
6-शाकिब पुत्र ताहिर निवासी गांव हाजीपुर थाना खरखौदा मेरठ।
7-कासिफ उर्फ चीता पुत्र रहीस निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here