Breaking

Your Ads Here

Friday, August 16, 2024

सैनिकों के लिए किया गया राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

 


नित्य संदेश, ब्यूरो

मेरठ। हीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में "सैनिकों के लिए राखी बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की और भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में रंग-बिरंगे मोतियों, धागों, ज़री, शीशों, सितारों आदि से सुंदर, सजीली और मनमोहक राखियां तैयार कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम, यशिका एवं इल्मा ने द्वितीय, अन्नू रानी, असमी तथा सानिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा निकिता, रितिका, मीनू, आरज़ू और शिवानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. सुधा रानी सिंह डीलिट्, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा बनाई गई देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत, सुंदर और आकर्षक राखियां देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात वीर सैनिकों को डाक द्वारा प्रेषित की जाएंगी।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ.) अंजू सिंह ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा बनाई गई सुन्दर- मनभावन राखियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार से हमारी संस्कृति और रिश्तों की अहमियत का तो पता चलता ही है, साथ ही छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा भी प्रदर्शित होती है। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) मंजू रानी एवं डॉ. डेज़ी वर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर प्रो. भारती दीक्षित सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here