Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 29, 2024

सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आहूत हुई। बैठक का संयोजन विक्रम अजीत (डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) स्टेट जीएसटी) द्वारा कराया गया। 

बैठक में व्यापार संबंधी कुल 39 समस्यायें शामिल थी, जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी। अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही लंबित समस्याओं के समाधान कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने सहायक नगर आयुक्त को शौचालय बनवाने, अतिक्रमण हटवाने, वेडंर जोन बनवाने, नाला-नाली की साफ-सफाई, एवं खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराने हेतु निर्देश दिये। 
सीओ ट्रैफिक को चौराहो पर छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों आदि द्वारा भीख मांगने पर रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारी को जन स्वास्थ्य हित में मवाना शुगर मिल्स की चिमनी से निकलने वाली काली राख की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एल ब्लॉक स्थित चौराहे को सिलेण्डर चौराहा का नाम देने या किसी अन्य स्थान को चयन करने के लिए नगर निगम मेरठ को निर्देशित किया।

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी जैसे सीईओ कैंट बोर्ड, नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीओ ट्रैफिक, एमडीए, ग्राम सचिव, अधिशाषी अभियन्ता तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here