मेरठ। 78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत ने हापुड़ स्टैंड जब्बार बिल्डिंग कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय गान किया व स्वतंत्रता दिवस को लड्डू बाटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, नसीम आलम सैफी, सलीम सैफी, गुलज़ार सैफी, स्वालेहीन सैफी, जानेआलम सैफी, नौशाद सैफी, सरफराज सैफी, चांद सैफी, युसूफ सैफी, अरशद सैफी, इमरान सैफी, डॉ शकील, आसिफ सैफी, शोएब सैफी, फुरकान सैफी आदि शामिल रहे।
नित्य संदेश ब्यूरो
No comments:
Post a Comment