नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एम एल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इंडियाज बेस्ट मंच बिग रियलिटी शो सीजन 2 का पहला एपीसोड 18 अगस्त रविवार को रिलीज़ किया जायेगा, जिसमें जज की भूमिका बॉलीवुड कोरियोग्राफर फिरोज ए खान और एकता गुप्ता टीवी सेलेब्रिटी जज ने निभाई।
इस शो में दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, मुजफ्फरनगर, मुंबई, लखनऊ, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, मेरठ, ओडिशा, नोएडा, मध्य प्रदेश आदि जगह से प्रतिभागियो ने भाग लिया, जिसमें डायरेक्शन सादिक अख़्तर, डी ओ पी विशाल खरवार रहे। टीम मेनेजमेंट हिमानी चौधरी ने किया। शो को सफल बनाने में सरफराज सैफी, नदीम अहमद, आधार शर्मा, मोहमद शाहिद, संगीता सिंह आदि का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजक रोहित कुमार लिसाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया और इंडियाज बेस्ट मंच सीजन 3 की सितंबर से ऑडिशन प्रारंभ होने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment