मेडिकल एसओ पर बाबा को संरक्षण देने का आरोप
अजय चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक विवाद के चलते स्थानीय लोगों ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेडिकल थाने के एसओ सूर्यदीप ने स्थानीय ढोंगी बाबा को संरक्षण प्रदान किया है और पीड़ितों के खिलाफ पक्षपाती कार्रवाई की है।
स्थानीय निवासी दावा कर रहे हैं कि ढोंगी बाबा के खिलाफ की गई शिकायतों पर एसओ ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। बाबा पर आरोप है कि उसने अपने बाउंसरों को बुलाकर मारपीट की, पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज किया। पीड़ित के अनुसार, थाना पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं की और पूरी तरह से बाबा के पक्ष में काम किया।
प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी से मांग की है कि मेडिकल एसओ सूर्यदीप के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और पीड़ितों की शिकायतों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसओ सूर्यदीप जानबूझकर बाबा को संरक्षण दे रहे हैं और इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। एसएसपी से प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र न्याय और कार्रवाई की अपील की है, ताकि स्थानीय लोगों को न्याय मिल सके और उनके साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके।
पड़ोसी पर गंभीर आरोप
कालिया गढ़ी इलाके में मुनेंद्र कुमार ने पड़ोसी रवि पर मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मुनेंद्र के अनुसार, घटना 22 अगस्त 2024 की शाम को हुई जब वह घर लौट रहे थे। रवि ने उन्हें गाली दी और विरोध करने पर अपने बाउंसरों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले के दौरान, रवि ने मुनेंद्र का गला पकड़ा और 3500 रुपये और एक घड़ी छीन ली।
पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की
मुनेंद्र ने बताया कि आसपास के लोग इकट्ठा होने पर रवि और उसके साथी फरार हो गए। उन्होंने दावा किया कि घटना की रिकॉर्डिंग रवि के सीसीटीवी कैमरे में है। मुनेंद्र ने थाना मेडिकल कॉलेज में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन रिपोर्ट नहीं की गई। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
No comments:
Post a Comment