रवि गौतम
परिक्षितगढ। नगर पंचायत के तत्वाधान में लगने वाला सात दिवसीय मेला छड़ियान का उद्घाटन चेयरमैन हिटलर त्यागी, अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा, मेला अध्यक्ष आदेश गुर्जर ने सयुंक्त रुप से फीता काटकर व माढी मदिर पर प्रसाद चढ़कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा की मेले हमारी संस्कृति की पहचान है, जो काफी वर्षों से लगता आ रहे हैं, उनमें से एक नगर पंचायत द्वारा मेला छड़ियान लगता है जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु आकर कर प्रसाद चढ़कर छड़िया चढ़ाकर परिवार के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना करते हैं तथा मेले में सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग रहता है जो क्षेत्र की मिसाल है। मेला अध्यक्ष आदेश गुर्जर ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। मेले में शांति बनाने की अपील की। उद्घाटन कार्यक्रम में सभासद बरखा जाटव, शौकीन ठेकेदार, हम कुमार, पिंकी जाटव, सीमा गुर्जर, कविता चौधरी, रवि शर्मा, कमल सिंघल, कोमल लोहार, संदीप गौतम, चंद्रसेन, पवन त्यागी, खुशीराम, विजय धामा, विकल नगर, मोनू त्यागी, डॉक्टर मुस्ताक, महेंद्र, सचिन यादव, चीनू यादव आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment