Sunday, January 18, 2026

अनुज शर्मा को नहीं मिली बेल, भेजे गए जेल, VIP ट्रीटमेंट पर उठे सवाल


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र से जुड़े सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्ट विवाद में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। स्कूल के पूर्व ट्रस्टी/डायरेक्टर अनुज शर्मा को कोर्ट से किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली। जमानत याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

अनुज शर्मा पर करीब ₹3 करोड़ के गबन, ट्रस्ट फंड में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और फर्जी दस्तावेज़ों व जाली हस्ताक्षरों के जरिए ट्रस्ट के नाम से अलग बैंक खाता खुलवाकर धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं। यह मुकदमा सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

VIP ट्रीटमेंट पर बवाल
हालांकि, इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खड़ा हो गया है। आम अपराधियों को जहां हथकड़ी लगाकर पुलिस जीप में कोर्ट लाया जाता है, वहीं अनुज शर्मा को कथित तौर पर बिना हथकड़ी, प्राइवेट वाहन से कोर्ट लाया गया, जिसे लेकर आमजन में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि अपराध अपराध होता है, फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा। कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए।

शिक्षा जगत में हलचल
कोर्ट से राहत न मिलने और जेल भेजे जाने के बाद शिक्षा जगत और ट्रस्ट से जुड़े मामलों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और पुलिस इस मामले में कितनी निष्पक्ष कार्रवाई करती है।


No comments:

Post a Comment