Sunday, January 18, 2026

भाकियू का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आज हुआ समापन


नित्य संदेश ब्यूरो 
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन था। चिंतन शिविर के समापन के उपरांत क्षेत्रीय उच्च अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन चौधरी राकेश टिकैत एवं समस्त किसानों ने दिया। चिंतन शिविर से स्टेशन जाने एवं स्टेशन से मेरठ जाने हेतु मेरठ के स्पेशल ट्रेन एवं रोडवेज बसों की मांग को स्थानीय प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जाने पर भाकियू मेरठ इकाई ने चौधरी गौरव टिकैत के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय मेला अधिकारी के घेराव के घोषणा कर चिंतन शिविर से पैदल मार्च कर दिया। जिसमें हजारों लोग शामिल रहे।  

मेला अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और वहीं देशी साज से रागनी गानी शुरू कर दी और स्टेशन तक जाने हेतु रोडवेज और मेरठ जाने हेतु स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की मांग पूरी होने तक न उठने की घोषणा करते हुए रामफल शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत आरम्भ कर जो कि लगभग दो घंटे चली जिससे स्थानीय प्रशासन में असमंजस की स्थिति बन गई और स्थानीय उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक श्री राम यादव मेला खंड अधिकारी एडीएम ऋतु सिंह अन्य अधिकारी धरने में पुलिस उपाधीक्षक कालीरमन जो मेरठ ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हे पहुंचे ओर किसानों से वार्ता करते हुए उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश करी और उन्हें व्यवस्था अनुपलब्ध बताने का प्रयास करा जिससे जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी समेत सब किसान भड़क गए और या तो रेल में जाने या जेल जाने के नारे लगाते हुए वही धरना प्रदर्शन जारी रखा उसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा रोडवेज बसों का इंतजाम करके स्टेशन पर सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का कार्य प्रशाशन द्वारा किया गया और रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से मेरठ हेतु लगाई गई जिसमें किसान मेरठ सवार हुए जिसमें 20 कोच की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई थी । 

तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर के दौरान भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भाकियू मेरठ इकाई ने तीनों दिन लंगर भंडारे की व्यवस्था मेरठ इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई जिसमें हजारों किसान कार्यकर्ताओं ने भोजन ग्रहण किया और शिविर में टेंटो में ही निवास किया और सभी स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते चिंतन किया और मेरठ जिला प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी के विरोध ने सभी एक सुर आवाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई और जल्द तारीख घोषित करने की घोषणा करने का निर्णय लिया गया रेल रोको आंदोलन को स्पेशल ट्रेन दिए जाने के कारण इस सुविधा को देखते रेल रोको आंदोलन को अभी एक सप्ताह जिला प्रशासन को समय देते हुए स्थगित कर दिया गया हे । 

राष्ट्रीय चिंतन शिविर में राष्ट्रीय पंचायत में चौधरी राकेश टिकैत जी ने अपने संबोधन में मेरठ भाकियू इकाई की तारीफ करते हुए उनके कार्यों और गन्ने भवन पर इकाई मेरठ द्वारा किए गए आंदोलन की तारीफ करते हुए सभी से समन्वय बनाकर एकजुट होने का आव्हान किया और सरकार को केडी बताते हुए अधिकारियों द्वारा संगठन में तोड़ फोड़ करना किसान संगठन में तोड़फोड़ का कारण बताया और इन सभी समस्याओं से बचने हेतु आपसी समन्वय मजबूत करने का आव्हान किया चौधरी गौरव टिकैत ने मेरठ इकाई द्वारा किए गए लंगर भंडारे को बताया बेहतरीन व्यवस्था। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर चिंदौड़ी, सुनील, देशपाल, सचिन, हरेंद्र, सनी प्रधान, वीरपाल, हर्ष चहल , भोपाल, रामफल शर्मा, इंद्रपाल, अमित, हरवीर, सुरेन्द्र , अनुज, मोनू, प्रिंस, डिंपल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment