Sunday, January 18, 2026

मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन पर मैच फिक्सिंग और नियम उल्लंघन के आरोप


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन (एमएफए) द्वारा संचालित जिला फुटबॉल लीग में मैच फिक्सिंग और एआईएफएफ (AIFF) नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप सामने आए हैं। 

स्थानीय क्लबों और फुटबॉल प्रेमियों के अनुसार, ग्रुप स्टेज फाइनल मुकाबलों में क्वालीफिकेशन को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर परिणाम तय किए गए। आरोप है कि अजेक्स फुटबॉल क्लब और मेरठ स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में पूर्व-निर्धारित रणनीति के तहत 1–1 का ड्रॉ कराया गया, जिससे बेहतर प्रदर्शन के बावजूद जेनएक्स फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता से बाहर हो गया।

इसके अलावा, जेनएक्स एफसी का गोल डिफरेंस बेहतर होने के बावजूद एमएफए ने AIFF नियमों के विपरीत जाकर हेड-टू-हेड नियम लागू किया। क्लबों का कहना है कि ऐसी अनियमितताएं हर टूर्नामेंट में दोहराई जाती हैं और विरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। खिलाड़ियों और फैन्स ने AIFF और उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन से मामले की स्वतंत्र जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment