Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

कचहरी पुल पर हुआ कालेज रोड व्यापार संघ द्वारा झंडारोहण



उत्सव भारद्वाज 
नित्य संदेश, मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कचहरी पुल मेरठ कालेज रोड व्यापार संघ द्वारा कहचरी गेट के सामने झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

झंडारोहण युवा व्यापारी उमेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री आशीष चौरासिया एडवोकेट के साथ संजय सोनकर, सुमित गुप्ता,धर्मसिंह राणा, नितिन, अनिल,अनुराग कौशिक, शिवशंकर, चिराग, अविकांश, शौर्या, बोबी चौरसिया, धर्मराज सोनकर, हीरालाल, शिवम सोनकर, नीरज चौधरी, सुनील गुप्ता, सिद्धार्थ अरोडा, जीतू, दीपक कुमार, ऋषिपाल शर्मा, पं0शशी भूषण, श्रीपाल, आमिर जुबेर, बोबी, एमए राशिद, सलमान, विपिन चौधरी, इरशाद चौहान आदि उपस्थित रह।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here