Sunday, January 18, 2026

निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जनपद के विभिन्न मतदेय स्थलो का निरीक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी.के. सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र 48-मेरठ के बूथ संख्या 100,101,102 मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल रामबाग, विधानसभा क्षेत्र 49-मेरठ दक्षिण के बूथ 381 से 388 विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, बूथ संख्या 390 से 393 मास्टर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, विधानसभा क्षेत्र-46 किठौर बूथ संख्या 245, 248 आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी की उपस्थिति में ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन कराया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची पढी गई। आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत मतदेय स्थलो पर ड्राफ्ट लिस्ट में प्राप्त दावे/आपत्ति एवं नये मतदाताओ के नाम जोडने हेतु फार्म-6 इत्यादि निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गई। 

उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची को सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अवश्य देखें। यदि किसी मतदाता के नाम, आयु, पता अथवा अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो अथवा नाम छूट गया हो, तो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अंतर्गत अपनी आपत्ति अथवा दावा दर्ज कराये। 

उन्होने कहा कि प्राप्त आपत्तियों एवं दावों का समयबद्ध एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि अंतिम मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी आम मतदाता निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। 

उन्होने बीएलओ को निर्देशित किया सभी पात्र नये मतदाताओं के अधिक से अधिक फार्म-6 भरवाए जाएं। मतदाताओं से फार्म-6 भरवाते समय मतदाता का नाम व पता हिन्दी व अंग्रेजी दोनो में मतदाता के समक्ष सही-सही दर्ज कराया जाये, ताकि वर्तनी संबंधी त्रुटि न हो।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment